उत्तर प्रदेश : अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत, चार लोग गिरफ्तार
By दीप्ती कुमारी | Updated: May 29, 2021 11:15 IST2021-05-29T11:15:18+5:302021-05-29T11:15:18+5:30
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोगों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोगों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है । इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, पुलिस ने कहा कि यह मामला तब प्रकाश में आया, जब लोढ़ा इलाके से गुरुवार को एक व्यक्ति की जहरीली शराब पीने से तबीयत खराब हो गई और फिर उसकी मौत हो गई । शुक्रवार सुबह तक सात और मौतों की सूचना मिली, जिसके परिणाम स्वरूप प्रशासन ने जांच शुरू की ।
जिला प्रशासन के अनुसार लोढ़ा, अंदला, चेराथ गांवों में मौतों की सूचना मिली थी और उसी स्रोत से कथित अवैध आपूर्ति से जुड़े थे । अधिकारियों ने घरों से अनधिकृत शराब की बोतलें बरामद की और एक स्थानीय सेल्समैन अनिल चौधरी का पता चला, जिनसे स्थानीय लोगों शराब खरीद रहे थे । शराब की दुकान के मालिक गंगा सहाय को शुक्रवार शाम उसके सहायक नरेंद्र और अजय के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।
एक्साइज अधिकारियों ने लोढ़ा इलाके में आरोपियों के गोदामों को भी सील कर दिया।
आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्णा ने कहा कि 'हमें जानकारी मिली थी कि कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई और कई इलाज किया जा रहा है । पुलिस प्रशासन और एक्साइज विभाग के सदस्यों के साथ मिलकर छापेमारी कर रहे हैं । मुख्य आरोपी अनिल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है । हम दो और आरोपियों की तलाश कर रहे हैं ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं । ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में अलीगढ़ के पांच एक्साइज अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है ।
अलीगढ़ के डीएम चंद्र भूषण ने कहा, ' हम और छापेमारी करेंगे । हमारे आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही शुरू करने पर भी विचार कर रहे हैं और उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट भी लगाएंगे ।'