लखनऊ, 23 दिसंबर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' देने की मांग की है।
अखिलेश ने बृहस्पतिवार को चरण सिंह की 119वीं जयंती पर एक ट्वीट करके यह मांग की।
उन्होंने चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, "हम आज किसान दिवस के अवसर पर किसानों और देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को ‘भारत रत्न’ देने की पुरज़ोर माँग करते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।