नयी दिल्ली, एक दिसंबर शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया।
राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई।
भाजपा में शामिल होने से पहले सिरसा ने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
सिरसा दो बार दिल्ली से विधायक रहे हैं और लंबे समय से दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।
शेखावत ने इस अवसर पर कहा कि सिरसा के भाजपा में शामिल होने से पंजाब विधानसभा के चुनाव में पार्टी को बहुत लाभ होगा।
अगले साल की शुरुआत में पंजाब में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।