दो वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का ऑफर ठुकराया, उत्तर भारत से चेहरे की तलाश शुरू
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 14, 2019 21:53 IST2019-06-14T21:53:13+5:302019-06-14T21:53:13+5:30
खबर के अनुसार एंटनी ने पद को ये कह कर लेने से मना कर दिया कि उनका कमजोर स्वास्थ्य इसके लिए अलाऊ नहीं करता है इसी कारण से यह जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया है।

दो वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का ऑफर ठुकराया, उत्तर भारत से चेहरे की तलाश शुरू
लोकसभा चुनाव में हाल ही में कांग्रेस को बुरी हाल का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस नेतृत्व संकट से घिरा हुआ है। इसी बीच पूर्व रक्षामंत्री ए.के. एंटनी और पार्टी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने पार्टी अध्यक्ष पद का ग्रहण करने से इनकार कर दिया है।
एनडीटीवी की खबर के अनुसार एंटनी ने पद को ये कह कर लेने से मना कर दिया कि उनका कमजोर स्वास्थ्य इसके लिए अलाऊ नहीं करता है इसी कारण से यह जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया है। वहीं, वेणुगोपाल ने पार्टी को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी की बात कहते हुए एक और जिम्मेदारी लेने में असमर्थता जताई है।
लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारण 25 मई को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के दौरान राहुल गांधी द्वारा अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश किए जाने के बाद से ही इस पद के लिए नए चेहरे की तलाश की जा रही है। खबर के अनुसार, अब पार्टी उत्तर भारत से इस पद के लिए किसी नए चेहरे की तलाश में है। जल्द की कांग्रेस को नया चेहरा मिल सकता है।
