लाइव न्यूज़ :

एके-47 बरामद होने का मामला: 'छोटे सरकार' नाम से चर्चित बाहुबली विधायक अनंत सिंह का सियासी कैरियर हो सकता है तबाह

By एस पी सिन्हा | Updated: August 18, 2019 20:53 IST

बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक और 'छोटे सरकार' के नाम से चर्चित अनंत सिंह पर अब यूएपीए के तहत भी कार्रवाई होगी. ऐसे में विधायक अगर यूएपीए के तहत दोषी पाए जाते हैं तो उन पर न केवल देशद्रोह का मुकदमा चलेगा बल्कि उनका राजनीतिक जीवन भी तबाह हो जाएगा.

Open in App

बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक और 'छोटे सरकार' के नाम से चर्चित अनंत सिंह पर अब यूएपीए के तहत भी कार्रवाई होगी. ऐसे में विधायक अगर यूएपीए के तहत दोषी पाए जाते हैं तो उन पर न केवल देशद्रोह का मुकदमा चलेगा बल्कि उनका राजनीतिक जीवन भी तबाह हो जाएगा. पंद्रह साल से मोकामा के विधायक चुने जा रहे अनंत इस कार्रवाई के बाद आजीवन चुनाव भी नहीं लड़ सकेंगे. 

यहां बता दें कि एके-47 और हैंड ग्रेनेड जैसे हथियार मिलने के बाद इस केस की जांच में स्पेशल टास्क फोर्स के साथ ही एनआईए की टीम भी लगी हुई है. इस बार अनंत सिंह पर एके-47 और हैंड ग्रेनेड जैसी खतरनाक चीजें रखने का आरोप लगा है. इस मामले में उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी हैं. पुलिस के लाख जतन के बाद भी आखिरकार अनंत सिंह फरार हो गये और पटना पुलिस हाथ मलती रह गई. महज दो दिन पहले विधायक अनंत सिंह के पैतृक आवास छापेमारी कर अनंत सिंह को मुश्किलों में डालने वाली पटना पुलिस अब खुद मुश्किलों में पड़ती दिख रही है. विधायक के फरार होने के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय से लेकर पटना पुलिस पर सावल उठ खड़े हुए हैं. सवाल यह है कि पुलिस ने क्या सोचकर विधायक अनंत सिंह की गिरफ्तारी का फैसला लिया? जबकि वह चाहती तो एक दिन पहले ही विधायक को गिरफ्तार कर सकती थी.

विधायक के खिलाफ सबूत जमा करने के बाद पुलिस की टीम ने शनिवार देर रात उनके पटना स्थित सरकारी आवास पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. आवास के चप्‍पे-चप्‍पे की तलाशी ली गई, लेकिन निर्दलीय विधायक नहीं मिले. पुलिस की इस कार्रवाई दौरान विधायक की गिरफ्तारी तो नहीं हो सकी, लेकिन पुलिस अनंत सिंह के एक साथी और पटना पुलिस के वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया. पुलिस की टीम ने रात के करीब साढ़े 12 बजे अनंत के सरकारी आवास में दबिश दी थी. टीम में एसटीएफ एसपी, सिटी एसपी समेत कई थानों की पुलिस शामिल थी. दबिश के दौरान अनंत सिंह के कई समर्थक भी उनके सरकारी आवास पर मौजूद थे. पुलिस ने करीब ढाई घंटे तक विधायक के सरकारी आवास को खंगाला और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. इस दौरान विधायक के आवास छोड़कर फरार होने की भी सूचना आई, जिसकी पुष्टि खुद पुलिस ने भी की.पुलिस ने इस दौरान अनंत सिंह के एक समर्थक छोटन सिंह को गिरफ्तार किया जो बाढ थाने का वांटेड अपराधी है. पुलिस को विधायक आवास से एक तलवार और सरकारी फोन मिला जिसे जब्त कर लिया गया है. सुबह के करीब चार बजे पुलिस की टीम विधायक आवास से निकली. इस दौरान ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि फरार अनंत सिंह की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है. वहीं, विधायक के फरार होने के बाद उनके आवास से सरकारी सुरक्षा हटा ली गई है. छापेमारी के दौरान विधायक की पत्नी घर में मौजूद थीं, जिनसे पुलिस ने घंटो पूछताछ की.वहीं, अनंत सिंह के खिलाफ फरार अपराधी को संरक्षण देने के आरोप में पटना के सचिवालय थाना में भी एक अलग से केस दर्ज किया गया है साथ ही पुलिस अधिकारी अब अनंत सिंह के फरार होने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी रखने का दावा करते नजर आ रहे हैं. कल तक गिरफ्तारी के लिये पुलिस को खुली चुनौती देनेवाले अनंत सिंह का फरार हो जाना पटना पुलिस के लिये भी अबूझ पहेली बनकर रह गई है. पटना पुलिस के अधिकारी भी इस बात से सहमें है कि विधायक की फरारी कहीं आनेवाले दिनों में उनके लिये परेशानी का सबब ना बन जाये.

हथियार बरामदगी के बाद अनंत सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. अनंत के खिलाफ इस एक्ट के तहत कार्रवाई होना तय माना जा रहा है और अगर यह कार्रवाई होती है तो वो इस एक्ट के तहत कार्रवाई का शिकार होने वाले बिहार के पहले जनप्रतिनिधि होंगे.वहीं जानकारों का मानना है कि यूं तो अनंत सिंह को हथियारों का पुराना शौकीन बताया जाता है, लेकिन उनके घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिलने से सुरक्षा एजेंसियों के भी होश उड़ गए हैं. पुलिस मुख्यालय पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. पटना पुलिस के सीनियर अधिकारी की मानें तो इस मामले में विधायक के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों की गिरफ्तारी भी हो सकती है. 

टॅग्स :बिहारपटनाक्राइमक्राइम न्यूज हिंदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

भारत अधिक खबरें

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब