अजमानी उप्र कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और सिद्दीकी मीडिया विभाग के प्रमुख नियुक्त

By भाषा | Updated: February 16, 2021 12:00 IST2021-02-16T12:00:58+5:302021-02-16T12:00:58+5:30

Ajmani appointed treasurer of UP Congress and head of Siddiqui Media Department | अजमानी उप्र कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और सिद्दीकी मीडिया विभाग के प्रमुख नियुक्त

अजमानी उप्र कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और सिद्दीकी मीडिया विभाग के प्रमुख नियुक्त

नयी दिल्ली, 16 फरवरी कांग्रेस ने अपनी उत्तर प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेता सतीश अजमानी को कोषाध्यक्ष और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी को राज्य इकाई के मीडिया एवं संचार विभाग का प्रमुख नियुक्त किया है।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अजमानी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कोषाध्यक्ष और सिद्दीकी को मीडिया एवं संचार विभाग का प्रमुख नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।

अजमानी प्रदेश संगठन में पहले कई जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।

सिद्दीकी उत्तर प्रदेश में बसपा की पूर्ववर्ती सरकारों में कैबिनेट मंत्री रहे हैं और मायावती के करीबी माने जाते थे। करीब तीन साल पहले वह कांग्रेस में शामिल हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ajmani appointed treasurer of UP Congress and head of Siddiqui Media Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे