लाइव न्यूज़ :

शरद पवार ने दी NCP विधायकों को चेतावनी, बीजेपी का समर्थन करने वाले विधायकों को पता होना चाहिए कि दल बदल विरोधी कानून लागू होगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 23, 2019 13:22 IST

शरद पवार ने कहा, अजीत पवार पर कार्रवाई के बारे में पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देअजीत पवार का फैसला पार्टी लाइन के खिलाफ, अनुशासन तोड़ने वाला है-एनसीपीNCP का कोई भी कार्यकर्ता एनसीपी-बीजेपी की सरकार के समर्थन में नहीं हैः शरद पवार

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अजीत पवार का फैसला पार्टी लाइन के खिलाफ, अनुशासन तोड़ने वाला है। एनसीपी का कोई भी कार्यकर्ता एनसीपी-बीजेपी की सरकार के समर्थन में नहीं है। हमारी पार्टी बीजेपी के सख्त खिलाफ है। 

शरद पवार ने एनसीपी विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि , बीजेपी का समर्थन करने वाले विधायकों को पता होना चाहिए कि दल बदल विरोधी कानून लागू होगा। पवार ने कहा, मुझे कुछ लोगों ने सुबह बताया कि हमें यहां लाया गया है, वे शायद राजभवन की बात कर रहे थे। एनसीपी का कोई भी कार्यकर्ता अजीत पवार के साथ नहीं जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार अपने साथ कुछ एनसीपी विधायकों को भी लेकर आए थे। ये विधायक शरद पवार के साथ होने की बात कह रहे हैं।

शरद पवार ने कहा, अजीत पवार पर कार्रवाई के बारे में पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा, सदन में वो (फड़नवीस और अजीत पवार) बहुमत पेश नहीं कर पाएंगे, हम फिर से सरकार बनाने का प्रयास करेंगे। सरकार का नेतृत्व शिवसेना के पास हो ऐसा हमारा प्रयास होगा। बहुमत साबित होने तक हम साथ रहेंगे।

मुंबई में राकांपा विधायकों के साथ बैठक करेंगे शरद पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने भतीजे और विधायक दल के नेता अजीत पवार के महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ हाथ मिलाने के मद्देनजर शाम को साढ़े चार बजे यहां अपनी पार्टी के विधायकों की बैठक बुलायी है। अजीत पवार ने शनिवार को सुबह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपनी पार्टी को हैरत में डाल दिया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने पिछले महीने राज्य के विधानसभा चुनाव में 54 सीटें जीती थी। बारामती निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले अजित पवार ने 1.65 लाख मतों के रिकॉर्ड अंतर से चुनाव जीता था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राकांपा के कितने विधायक अजित पवार के साथ हैं। पार्टी के एक नेता ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘‘पवार साहेब ने इन घटनाक्रमों के मद्देनजर शाम साढ़े चार बजे एक बैठक बुलाई है। अभी तक किसी भी राकांपा विधायक के अजीत पवार के साथ होने का मालूम नहीं है।’’ 

शु्क्रवार रात तक राकांपा राज्य में शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश कर रही थी। इस बीच, राकांपा नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि अजीत पवार ने पार्टी के विधायकों के हस्ताक्षरों का दुरुपयोग किया जिसके आधार पर नयी सरकार बनी। उन्होंने दावा किया कि यह सरकार विधानसभा में शक्ति परीक्षण में पास नहीं होगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना का गठबंधन बना रहे।’’ इस बीच, राकांपा सांसद सुप्रिया सुले के व्हाट्सएप स्टेटस में लगा है - ‘‘परिवार और पार्टी बंट गई।’’ हालांकि उन्होंने इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘तीनों पार्टियों के आधिकारिक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के बाद मैं बोलूंगी।’’ सुले के

टॅग्स :शरद पवारअजित पवारराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीउद्धव ठाकरे
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

भारतबीड सरपंच हत्याकांड: सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विरोध तेज करेंगे मराठा नेता मनोज जरांगे

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारत अधिक खबरें

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब