महाराष्ट्र: NCP को तोड़ने के लिये अजित पवार को चाहिए 36 विधायक, शरद पवार ने मीडिया के सामने कराई MLA की परेड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 23, 2019 13:31 IST2019-11-23T13:31:31+5:302019-11-23T13:31:31+5:30

शरद पवार ने यह भी कहा कि हो सकता है कुछ लोग भूल से राजभवन चले गये हों मैं उनके खिलाफ कार्यवाई नहीं करूंगा लेकिन जो जानबूझकर गए हैं उनके साथ कार्रवाई करूंगा।

Ajit Pawar will need 36 MLAs to break NCP Maharashtra | महाराष्ट्र: NCP को तोड़ने के लिये अजित पवार को चाहिए 36 विधायक, शरद पवार ने मीडिया के सामने कराई MLA की परेड

फोटो क्रेडिट: ANI

Highlightsअजीत पवार का फैसला पार्टी लाइन के खिलाफ, अनुशासन तोड़ने वाला है-एनसीपीNCP का कोई भी कार्यकर्ता एनसीपी-बीजेपी की सरकार के समर्थन में नहीं हैः शरद पवार

महाराष्‍ट्र की राजनीति में जिस तरह से एनसीपी के अजीत पवार ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना लिया। खुद बने उपमुख्यमंत्री और देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। एनसीपी के मुखिया शरद पवार और शिवसेना के साझा प्रेस कांफ्रेंस में शरद पवार ने कहा कि हम शिवसेना के साथ हैं। इस प्रेस कांफ्रेंस में एनसीपी के कुछ विधायकों को भी सामने दिखाया गया। ऐसे में अब एनसीपी के बंटने की भी चर्चा चलने लगी है। 

शरद पवार ने कहा एनसीपी का जो भी प्रमाणिक कार्यकर्ता है, वह उनके (अजित पवार) के साथ नहीं जाएगा। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अजीत पवार का फैसला पार्टी लाइन के खिलाफ, अनुशासन तोड़ने वाला है। एनसीपी का कोई भी कार्यकर्ता एनसीपी-बीजेपी की सरकार के समर्थन में नहीं है। हमारी पार्टी बीजेपी के सख्त खिलाफ है। 

शरद पवार ने यह भी कहा कि हो सकता है कुछ लोग भूल से राजभवन चले गये हों मैं उनके खिलाफ कार्यवाई नहीं करूंगा लेकिन जो जानबूझकर गए हैं उनके साथ कार्रवाई करूंगा। इसके साथ ही शरद पवार ने कहा कि जो राजभवन जाने वाले विधायकों में से ज्यादातर मेरे साथ इस प्रेस कांफ्रेंस में हैं।

अगर अजीत पवार सरकार में बने रहने के लिये एनसीपी को तोड़ते हैं तो उन्हें 36 विधायकों की जरूरत होगी। क्योंकि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार पार्टी को तोड़ने के लिये दो-तिहाई बहुमत की जरूरत होती है। 

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिये 145 सीटों की जरूरत है। एनसीपी के पास कुल 54 सीटें हैं और बीजेपी के पास 105 सीटें हैं। अगर अजीत पवार एनसीपी को तोड़कर 36 विधायक अपने पाले में कर भी लेते हैं तब बीजेपी और एनसीपी को मिलाकर कुल 141 सीटों तक ही यह गिनती पहुंचेगी।

देखें आंकड़े किस पार्टी के पास कितनी सीटें-

पार्टी का नामकितनी सीटों पर मिली जीत (कुल 288 सीटें)
भारतीय जनता पार्टी105
शिवसेना56
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी54
इंडियन नेशनल कांग्रेस    44
निर्दलीय13
बहुजन विकास अघाड़ी03
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन02
प्रहर जनशक्ती पक्ष02
समाजवादी पार्टी02
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट) 01
जन सुराज्य शक्ति 01
क्रांतिकारी शेतकरी पार्टी01
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना01
राष्ट्रीय समाज पक्ष01
स्वाभिमानी पक्ष01
पीजैन्ट्स एण्ड वर्कर्स पार्टी ऑफ इण्डिया01

Web Title: Ajit Pawar will need 36 MLAs to break NCP Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे