‘ इन्टू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ में दिखेंगे अजय देवगन, कहा- यह बहुत डरावना था

By भाषा | Updated: October 12, 2021 17:50 IST2021-10-12T17:50:25+5:302021-10-12T17:50:25+5:30

Ajay Devgan will be seen in 'Into the Wild with Bear Grylls', said- it was very scary | ‘ इन्टू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ में दिखेंगे अजय देवगन, कहा- यह बहुत डरावना था

‘ इन्टू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ में दिखेंगे अजय देवगन, कहा- यह बहुत डरावना था

मुंबई, 12 अक्टूबर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘ इन्टू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ में दिखेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए शूटिंग करना ‘डरावना’ अनुभव था क्योंकि अनजान क्षेत्र में ‘कुछ भी हो सकता था।”

देवगन ने हाल में कार्यक्रम के एक एपिसोड के लिए मालदीव में कार्यक्रम के मेजबान बेयर ग्रिल्स के साथ शूटिंग की है। एपिसोड की शूटिंग हिंद महासागर में हुई, जहां शार्क का प्रभुत्व है और प्रतिकूल मौसम है। इसके बाद वे वीरान द्वीप पर चले जाते हैं।

कार्यक्रम के लिए आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान देवगन ने कहा कि इस एपिसोड को फिल्माना किसी फिल्म के एक्शन दृश्य की शूटिंग करने जैसा नहीं था।

उन्होंने कहा, “ हम फिल्म की शूटिंग की योजना बनाते हैं। हमें पता होता है कि हमें क्या करना है। उसका अभ्यास होता है और फिर रिटेक भी होते हैं। यहां हमें नहीं पता था कि हमें क्या करना है, कम से कम मुझे तो नहीं पता था। यह डरावना था लेकिन मजेदार था।”

अभिनेता ने कहा, “ यह एक तरह से खतरनाक था। कुछ भी हो सकता था। हम जंगल में थे, अज्ञात क्षेत्र में थे। बेयर को इस बारे में फिर भी थोड़ी बहुत जानकारी थी, लेकन मुझे तो कुछ पता ही नहीं था।”

प्रेस वार्ता में देवगन के साथ ग्रिल्स और डिस्कवरी इंक की दक्षिण एशिया की प्रबंधक निदेशक मेघना टाटा भी थीं।

ग्रिल्स ने कहा कि एपिसोड की शूटिंग उनकी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि हमेशा निर्जन या वीरान द्वीप ‘स्वर्ग’ नहीं होता है।

उन्होंने कहा, “वे प्रकृति के किले की तरह हैं, जिनका संरक्षण शार्क और बड़ी चट्टानें करती हैं। कठोर इलाके और कठोर जलवायु।”

‘ इन्टू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ डिज़नी प्लस पर 22 अक्टूबर को प्रसारित होगा और डिस्कवरी चैनल व डिस्कवरी नेटवर्क पर 25 अक्टूबर को प्रसारित होगा।

वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मैन वर्सेज़ वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स एंड पीएम मोदी’ एपिसोड में दिखे थे। उनके अलावा इस कार्यक्रम में अभिनेता अक्षय कुमार एवं रजनीकांत भी दिख चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ajay Devgan will be seen in 'Into the Wild with Bear Grylls', said- it was very scary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे