लाइव न्यूज़ :

ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी पर सुनवाई आज, कोर्ट पहुंच सकते हैं तेजप्रताप

By स्वाति सिंह | Updated: November 29, 2018 04:30 IST

तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी  12 मई को हुई थी। इस शादी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सहित हर पार्टी के नेता और कई गणमान्य लोग शरीक हुए थे। 

Open in App

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के तलाक की अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई है। बता दें कि तेजप्रताप अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक लेने की बात पर कायम है। 

सुनवाई के एक दिन पहले तेजस्वी यादव ने इनके रिश्ते पर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा 'तेजप्रताप और ऐश्वर्या दोनों ही व्यस्क हैं और अपने जीवन को लेकर हर फैसले को लेने में सक्षम हैं। वो हम सब से ज्यादा अच्छे तरीके से जानते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

जानकारों के अनुसार परिवार वाले चाह रहे हैं कि किसी तरह तेजप्रताप अपना निर्णय बदलें। इसे लेकर उनकी बहनें और बहनोई भी पहल कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही राबडी देवी के दिल्ली जाने से पहले तेजप्रताप की सास पूर्णिमा राय ने समधन से मुलाकात की थी। हालांकि, मुलाकात के बाद वहां से निकलते वक्त उनको रोते हुए देखा गया था।

इधर, पिता लालू यादव की तबीयत भी लगातार खराब चल रही है और वह भी तेजप्रताप के इस फैसले से दुखी हैं। तेजप्रताप उनसे मिलने गए थे तो उन्होंने कहा था कि हम घर लौटते हैं तो इस मुद्दे पर बात करेंगे। लेकिन, उसके बाद तेजप्रताप ने बार-बार कहा कि वह अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ नहीं रहना चाहते हैं। उन्होंने पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

इसी कड़ी में मंगलवार को पटना में हुई पार्टी के विधानमंडल दल की बैठक से ऐश्वर्या राय के पिता नदारद दिखे। वह उस बैठक में भी नहीं पहुंचे थे। जिसने इस बात का संकेत दिया कि वो भी अब लालू परिवार से अपना मोह भंग करने लगे हैं। इस प्रकरण में दोनों परिवार की तरफ से तलाक को रोकने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन तेज प्रताप ऐश्वर्या से तलाक लेने के फैसले से पीछे नहीं हटे। 

तेज प्रताप ने तलाक की अर्जी में कहा-  दमघोंटू माहौल में नहीं जी सकता  तेजप्रताप यादव ने तलाक की अर्जी में कहा है कि ऐश्वर्या उनका मानसिक शोषण और प्रताड़ित करती थी। इसके साथ ही वह कई कमेंट भी पास करती थी, जिससे किसी भी व्यक्ति के आत्म सम्मान को ठेस पहुंच सकता है।  तेज प्रताप ने यह भी बताया, शुरुआत में तो मेरे घरवालों ने भी उसका(ऐश्वर्या राय) काफी साथ दिया लेकिन बाद में धीरे-धीरे घरवालें भी उससे तंग आ गए। वह किसी की भी बात को नहीं सुनती है। ना ही वो मेरे घरवालों की इज्जत करती है।

12 मई को हुई थी शादी,  कौन हैं ऐश्वर्या राय तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी  12 मई को हुई थी। इस शादी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान सहित हर पार्टी के नेता और कई गणमान्य लोग शरीक हुए थे। 

चारा घोटाले के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद रांची की जेल में सजा काट रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पैरोल पर रिहा होकर शादी में शिरकत की थी। मैनेजमेंट की डिग्रीधारी ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं और अभी राजद के विधायक हैं। ऐश्वर्या के दादा दारोगा राय 1960 के दशक में राज्य के मुख्यमंत्री थे। 

 

टॅग्स :तेज प्रताप यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार में बुलडोजर एक्शन पर तेज प्रताप यादव ने जताई नाराजगी, कहा- आशियानों को तोड़ने से तत्काल प्रभाव से रोक लगाया जाए

भारतराबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव, नंदकिशोर यादव, रामानंद यादव को नोटिस?, जल्द खाली करें बंगला, क्या है तेजस्वी यादव की जिद से शुरू हुई...

भारतसबको निकालोगे तो रहेगा कौन?, लालू-राबड़ी परिवार में पारिवारिक कलह तेज, तेजप्रताप ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो