मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा 247 करोड़ का ड्रग्स, नए साल और क्रिसमस के जश्न में किया जाना था उपयोग
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 10, 2021 12:16 IST2021-12-10T12:16:41+5:302021-12-10T12:16:41+5:30
मुंबई एयरपोर्ट से कस्टम अधिकारियों ने करीब 247 करोड़ रुपये के ड्रग्स को जब्त किया है। अधिकारियों के अनुसार, इस ड्रग्स को नए साल और क्रिसमस के पार्टियों में इस्तेमाल करने का प्लान था।

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा 247 करोड़ का ड्रग्स, नए साल और क्रिसमस के जश्न में किया जाना था उपयोग
भारत: कस्टम अधिकारियों ने मुंबई एयरपोर्ट से भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त की है। जब्त किए हुए ड्रग्स की बाजार में कीमत करीब 247 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नए साल के जश्न को देखते हुए इतनी तादात में ड्रग्स को लाया जा रहा था। हिरासत में लिए गए जिंबॉब्वे के दो आरोपी से कड़ी पूछताछ हो रही है।
हवाई और सड़क रास्ते से लाने का प्लान था
बता दें कि कस्टम की एयरपोर्ट इंटेलिजेंस विंग ने इस ड्रग्स को जब्त किया है। कस्टम अधिकारियों के अनुसार, जब्त किए हुए करोड़ो रुपये के इस ड्रग्स को पहले हवाई रास्ते के जरिए मुंबई से भारत लाने का प्लान था। मुंबई से फिर सड़क के रास्ते टूरिस्ट पॉइंट्स और डेस्टिनेशन तक पहुंचाया जाता। वहीं इस केस में अब तक जिंबॉब्वे के 1 युवक और एक युवती को हिरासत में लिया गया है। यह खुलासा हिरासत में लिए गए आरोपियों द्वारा किया गया है।
नए साल और क्रिसमस पार्टियों में इसका होना था इस्तेमाल
अधिकारियों के मुताबिक, जब्त किए हुए ड्रग्स को नए साल और क्रिसमस की पार्टियों में इस्तेमाल होना था। गौरतलब है कि ऐसे ड्रग्स देश के अलग अलग कोनों में छुप छुपाकर होने वाली रेव पार्टियों में जमकर इस्तेमाल होता है। अधिकारी अब आरोपियों से यह जानने की कोशिश कर रहें है कि इसके बेनिफिशरी कौन थे और कहा तक इस ड्रग्स सिंडिकेट का जाल फैला हुआ है।