बंगाल आने वाले हवाई यात्रियों को आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लानी होगी

By भाषा | Updated: April 14, 2021 19:02 IST2021-04-14T19:02:14+5:302021-04-14T19:02:14+5:30

Air travelers coming to Bengal must bring RT-PCR report | बंगाल आने वाले हवाई यात्रियों को आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लानी होगी

बंगाल आने वाले हवाई यात्रियों को आरटी-पीसीआर रिपोर्ट लानी होगी

कोलकाता, 14 अप्रैल पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तेलंगना से राज्य में आने वाले हवाई यात्रियों के लिए निर्देश जारी किया और कहा कि उन्हें अपने साथ आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी, जो विमान में सवार होने से अधिकतम 72 घंटे पहले की हो। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह निर्देश देश में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए दिया गया है।

उन्होंने कहा, "यात्री को बंगाल के लिए प्रस्थान करने से 72 घंटे पहले जांच करवानी होगी। आगमन पर जांच किए जाने का कोई प्रावधान नहीं है।"

अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही बंगाल उन 10 राज्यों में शामिल हो गया है, जिन्होंने इस प्रकार के प्रतिबंध लगाए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air travelers coming to Bengal must bring RT-PCR report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे