कश्मीर में हवाई यातायात फिर से बहाल किया गया

By भाषा | Updated: January 9, 2021 19:39 IST2021-01-09T19:39:32+5:302021-01-09T19:39:32+5:30

Air traffic restored in Kashmir | कश्मीर में हवाई यातायात फिर से बहाल किया गया

कश्मीर में हवाई यातायात फिर से बहाल किया गया

श्रीनगर, नौ जनवरी श्रीनगर और घाटी के कुछ अन्य हिस्सों में ताजा बर्फबारी के कारण सुबह कई उड़ानों को रद्द किए जाने के बाद शनिवार देर दोपहर कश्मीर में हवाई यातायात बहाल कर दिया गया।

  भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा, 'उड़ान संचालन देर दोपहर हवाई अड्डे पर फिर से शुरू हुआ और कई विमान यहां पहुंचे और यहां से रवाना हुए।  

उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में मौसम में सुधार के बाद हवाई यातायात बहाल कर दिया गया और हवाई अड्डे पर रनवे से बर्फ साफ कर दिया गया ।

इससे पहले सुबह के समय रनवे पर बर्फ जमा होने के कारण विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ था।

कई उड़ानें सुबह रद्द कर दी गईं, जबकि कई अन्य खराब मौसम और खराब दृश्यता के कारण देरी से संचालित हुयीं ।

इस सप्ताह की शुरूआत में भी घाटी में हवाई यातायात प्रभावित हुआ था। भारी बर्फबारी के चलते रविवार से चार दिन तक इसे निलंबित कर दिया गया और बृहस्पिवार को इसे बहाल कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air traffic restored in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे