कश्मीर में बर्फबारी से विमान सेवा बाधित

By भाषा | Updated: February 3, 2021 13:44 IST2021-02-03T13:44:52+5:302021-02-03T13:44:52+5:30

Air service disrupted due to snowfall in Kashmir | कश्मीर में बर्फबारी से विमान सेवा बाधित

कश्मीर में बर्फबारी से विमान सेवा बाधित

श्रीनगर, तीन फरवरी कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्से में ताजा बर्फबारी के कारण बुधवार को हवाई यातायात प्रभावित रहा।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बर्फबारी रात में शुरू हुई और अंतिम खबर आने तक अनेक स्थानों पर बर्फबारी जारी थी। इससे सुबह के वक्त श्रीनगर हवाई अड्डे से विमानों के परिचालन में बाधा आई और कई उड़ानों में देरी हुई।

अधिकारी ने बताया कि हवाई पट्टी पर बर्फ जम जाने और खराब मौसम के कारण दृश्यता कम होने से विमान परिचालन बाधित रहा।

उन्होंने बताया, ‘‘ हवाई पट्टी से बर्फ हटा दी गई लेकिन दृश्यता 800 मीटर रहने के कारण इस पर असर पड़ा।’’

अधिकारी ने बताया कि मौसम में सुधार आने के बाद ही हवाई अड्डे से विमानों के परिचालन के संबंध में कोई निर्णय लिया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण उड़ानों में दरी हुई और कुछ का समय परिवर्तित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air service disrupted due to snowfall in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे