दीवाली से पहले एनसीआर में वायु गुणवत्ता बेहद खराब की श्रेणी में पहुंचा

By भाषा | Updated: November 3, 2021 22:02 IST2021-11-03T22:02:30+5:302021-11-03T22:02:30+5:30

Air quality in NCR slips to 'very poor' category ahead of Diwali | दीवाली से पहले एनसीआर में वायु गुणवत्ता बेहद खराब की श्रेणी में पहुंचा

दीवाली से पहले एनसीआर में वायु गुणवत्ता बेहद खराब की श्रेणी में पहुंचा

नोएडा (उत्तर प्रदेश), तीन नवंबर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में है और दीवाली से एक दिन पहले ज्यादातर प्रमुख शहरों में यह ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में रहा।

वायु प्रदूषण मापने वाले एप ‘समीर’ के अनुसार, बुधवार को गाजियाबाद की एक्यूआई 339 दर्ज की गई। जबकि ग्रेटर नोएडा की 272, नोएडा की 314, फरीदाबाद की 325, दिल्ली की 302, बल्लभगढ़ की 214, गुरुग्राम की 332, बागपत की 319, बहादुरगढ़ की 306, बुलंदशहर की 318 और हापुड़ की एक्यूआई 317 दर्ज की गई।

विगत कुछ दिनों में एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति विकट हुई है।

गौरतलब है कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ''अच्छा'', 51 और 100 के बीच ''संतोषजनक'', 101 और 200 के बीच ''मध्यम'', 201 और 300 के बीच ''खराब'', 301 और 400 के बीच ''बहुत खराब'', तथा 401 और 500 के बीच ''गंभीर'' माना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air quality in NCR slips to 'very poor' category ahead of Diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे