एनसीआर शहरों में वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में रही

By भाषा | Updated: January 5, 2021 19:43 IST2021-01-05T19:43:20+5:302021-01-05T19:43:20+5:30

Air quality in NCR cities remains in 'Moderate' category | एनसीआर शहरों में वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में रही

एनसीआर शहरों में वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में रही

नोएडा (उप्र), पांच जनवरी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में औसत वायु गुणवत्ता ‘‘मध्यम’’ श्रेणी में रही जबकि गुड़गांव में यह ‘‘संतोषजनक’’ रही। एक सरकारी एजेंसी द्वारा जारी 24 घंटे के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा दर्ज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के अनुसार, प्रदूषक ‘पीएम 2.5’ और ‘पीएम 10’ दिल्ली के निकट इन शहरों की हवाओं में प्रमुखता के साथ बने रहे।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 100 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के अनुसार मंगलवार की शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत एक्यूआई गाजियाबाद में 148, ग्रेटर नोएडा में 120, नोएडा में 149, फरीदाबाद में 138 और गुड़गांव में 83 रहा।

सोमवार को फरीदाबाद में यह 179, गाजियाबाद में 168, नोएडा में 152, ग्रेटर नोएडा में 134 और गुड़गांव में 65 था। रविवार को गाजियाबाद में यह 384, ग्रेटर नोएडा में 348, नोएडा में 364, फरीदाबाद में 358 और गुड़गांव में 260 था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air quality in NCR cities remains in 'Moderate' category

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे