वायु गुणवत्ता आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाई

By भाषा | Updated: December 17, 2021 22:15 IST2021-12-17T22:15:50+5:302021-12-17T22:15:50+5:30

Air Quality Commission bans construction activities in Delhi-NCR | वायु गुणवत्ता आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाई

वायु गुणवत्ता आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाई

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर केंद्र द्वारा वायु गुणवत्ता को लेकर गठित आयोग सीएक्यूएम ने शुक्रवार को क्षेत्र में जहरीली हवा को देखते हुए दिल्ली व आसपास के इलाकों में निर्माण तथा विध्वंस गतिविधियों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी।

हालांकि, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने कुछ परियोजनाओं जैसे रेलवे, हवाई अड्डे, अंतर-राज्यीय बस टर्मिनलों और स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रतिबंध से छूट दी है।

आयोग ने एक आधिकारिक आदेश में कहा, ''दिल्ली-एनसीआर में वर्तमान वायु गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए, विभिन्न क्षेत्रों पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है जो वायु प्रदूषण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।''

आदेश में कहा गया है, ''विभिन्न अध्ययनों को ध्यान में रखते हुए, जो स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि एनसीआर में वायु प्रदूषण में निर्माण और विध्वंस का प्रमुख रूप से योगदान है, आयोग का विचार है कि उपरोक्त क्षेत्रों को छोड़कर, एनसीआर में अगले आदेश तक निर्माण व विध्वंस गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air Quality Commission bans construction activities in Delhi-NCR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे