एनसीआर के शहरों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर
By भाषा | Updated: October 17, 2021 15:14 IST2021-10-17T15:14:14+5:302021-10-17T15:14:14+5:30

एनसीआर के शहरों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर
नोएडा, 17 अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है और एनसीआर के सभी प्रमुख शहर रेड जोन में पहुंच गए हैं।
प्रदूषण मापक ऐप ‘समीर’ के अनुसार रविवार को गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 350, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 260 दर्ज किया गया, जबकि नोएडा का स्तर 326 रहा।
इसी तरह बल्लभगढ का एक्यूआई 271, फरीदाबाद का 333, दिल्ली का 331, गुरुग्राम का 344 और पानीपत का 405 दर्ज किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।