एयर इंडिया ने टिकट विंडो खोला, 4 मई से घरेलू और 1 जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए कर सकेंगे बुकिंग

By निखिल वर्मा | Updated: April 18, 2020 16:54 IST2020-04-18T16:38:08+5:302020-04-18T16:54:50+5:30

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उड़ानों के लिए रेलवे की यात्री सेवाएं भी बंद है.

Air India opens bookings for select domestic flights May 4th 2020 and International Flights June 1st | एयर इंडिया ने टिकट विंडो खोला, 4 मई से घरेलू और 1 जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए कर सकेंगे बुकिंग

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsलॉकडाउन के दौरान एयर इंडिया की विशेष उड़ानें संचालित हो रही हैंभारत में देशव्यापी लॉकडाउन 25 मार्च से शुरू हुआ है और यह 3 मई 2020 तक जारी रहेगा

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच राहत की खबर है। एयर इंडिया ने चुनिंदा घरेलू उड़ानों के लिए 4 मई 2020 और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 1 जून, 2020 से बुकिंग करने की अनुमति दी है। देशव्यापी लॉकडाउन तीन मई को खत्म हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के लिये 25 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन (बंद) की घोषणा की थी जिसे बाद में बढ़ाकर उन्होंने तीन मई कर दिया। इसके मद्देनजर तीन मई तक घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निलंबित हैं। 

चार मई से चरणबद्ध तरीके से शुरू करेंगे उड़ानें:  इंडिगो

देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने मंगलवार को कहा कि वह चार मई से चरणबद्ध तरीके से अपनी उड़ानें शुरू करेगी। देश में लॉकडाउन (बंद) को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (14 अप्रैल) को राष्ट्र को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की अवधि 19 दिन और बढ़ाने की घोषणा की थी। इंडिगो का यह बयान प्रधानमंत्री की इस घोषणा के बाद आया है। कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ हम पहले कम क्षमता के साथ परिचालन शुरू करेंगे। उसके बाद आने वाले महीनों में हम अपनी क्षमता बढ़ाएंगे। साथ ही चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर भी परिचालन शुरू किया जाएगा। यह अंतरराष्ट्रीय यात्रा दिशानिर्देशों पर निर्भर करेगा।’’

विस्तृत जानकारी के लिए एयर इंडिया की आधिकारिक साइट पर क्लिक करें.

Read in English

Web Title: Air India opens bookings for select domestic flights May 4th 2020 and International Flights June 1st

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे