हेलीकॉप्टर हादसे के बाद मदद के लिए स्थानीय लोगों को वायुसेना ने धन्यवाद दिया
By भाषा | Updated: December 11, 2021 20:43 IST2021-12-11T20:43:10+5:302021-12-11T20:43:10+5:30

हेलीकॉप्टर हादसे के बाद मदद के लिए स्थानीय लोगों को वायुसेना ने धन्यवाद दिया
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर भारतीय वायुसेना ने हेलीकॉप्टर हादसे के बाद सहायता करने के लिए शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों, नीलगिरी जिला प्रशासन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कार्यालय को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बल के 11 अन्य जवानों का निधन हो गया था।
नजदीकी काट्टेरी गांव के लोग सबसे पहले दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी।
भारतीय वायुसेना (आईएएफ)ने ट्वीट किया, ‘‘ आईएएफ तमिलनाडु मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों, नीलगिरी जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारियों और काट्टेरी गांव के स्थानीय लोगों को धन्यवाद देती है जिन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर हादसे के बाद बचाव अभियान में त्वरित एवं निरंतर सहायता प्रदान की।’’
गौरतलब है कि बुधवार को सीडीएस कोयंबटूर के सलुर वायुसेना ठिकाने से वेलिंगटन हेलीकॉप्टर से एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।