चंबा और किल्लर में वायु सेना ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन, 110 लोगों को सुरक्षित बचाया

By भाषा | Updated: September 29, 2018 03:58 IST2018-09-29T03:58:01+5:302018-09-29T03:58:01+5:30

इससे पहले लाहौल तहसील के कई दुर्गम इलाकों से 18 विदेशियों सहित कुल 99 फंसे हुए लोगों को हवाई मार्ग से सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया था।

Air Force rescue operation in Chamba and Killar, 110 people saved safely | चंबा और किल्लर में वायु सेना ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन, 110 लोगों को सुरक्षित बचाया

चंबा और किल्लर में वायु सेना ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन, 110 लोगों को सुरक्षित बचाया

जम्मू, 29 सितंबर: हिमाचल प्रदेश की उंचाई वाले क्षेत्रों से वायु सेना ने 58 बच्चों सहित 110 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। यह अभियान क्षेत्र में आयी हालिया बाढ़ के बाद चलाया गया था।  यह जानकारी एक रक्षा प्रवक्ता ने शुक्रवार को दी। 

उन्होंने बताया कि ऊधमपुर में वायु सेना स्टेशन को गुरूवार को दोपहर में हिमाचल प्रदेश के चंबा और किल्लर घाटी के नजदीक में मानवीय और आपदा राहत मिशन का कार्य सौंपा गया था।

इससे पहले लाहौल तहसील के कई दुर्गम इलाकों से 18 विदेशियों सहित कुल 99 फंसे हुए लोगों को हवाई मार्ग से सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया था, वहीं पिछले तीन दिन में सड़क मार्ग से 1,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया।

उन्होंने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों ने दारछा-कोकसर एवं तांडी-थिरोट सहित कई सड़कों से बर्फ हटायी गयी। ये सड़कें अब वाहनों के यातायात के लिए तैयार हैं। सड़कें असमय बर्फबारी और बारिश के कारण बंद हो गयी थीं।

कुल्लू जिले के एक अधिकारी ने बताया कि गुरूवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने तीन जर्मन नागरिकों सहित कुल 63 लोगों को बाहर निकाला। इन लोगों को कुल्लू के एक अस्थायी हेलीपैड पर ले जाया गया।

वायुसेना के विंग कमांडर एस के आहूजा ने अभियान में मदद की। अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन दिनों में कुल 18 विदेशियों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है।

 

Web Title: Air Force rescue operation in Chamba and Killar, 110 people saved safely

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे