तीन दिवसीय सम्मेलन में सुरक्षा संबंधी चुनौतियों की समीक्षा करेंगे वायु सेना अधिकारी

By भाषा | Updated: April 12, 2021 22:00 IST2021-04-12T22:00:23+5:302021-04-12T22:00:23+5:30

Air force officers will review security-related challenges in a three-day conference | तीन दिवसीय सम्मेलन में सुरक्षा संबंधी चुनौतियों की समीक्षा करेंगे वायु सेना अधिकारी

तीन दिवसीय सम्मेलन में सुरक्षा संबंधी चुनौतियों की समीक्षा करेंगे वायु सेना अधिकारी

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल भारतीय वायु सेना के शीर्ष अधिकारी इस सप्ताह होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में देश के सामने मौजूद सुरक्षा चुनौतियों की व्यापक समीक्षा करेंगे। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा की स्थिति पर भी विमर्श किया जाएगा।

रक्षा मंत्रालय की ओर से बताया गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को इस द्विवार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन में पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर मंथन किया जाएगा जहां भारत और चीन के बीच गतिरोध बना हुआ है।

इसके अलावा वास्तविक नियंत्रण रेखा पर किसी भी स्थिति से निपटने की क्षमता पर चर्चा की जाएगी।

मंत्रालय की ओर से कहा गया कि भारतीय वायु सेना की सभी कमान के प्रमुख, ‘प्रिंसिपल स्टाफ’ अधिकारी और दिल्ली स्थित वायु सेना मुख्यालय में तैनात सभी महानिदेशक इस सम्मेलन में भाग लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air force officers will review security-related challenges in a three-day conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे