वायु सेना की मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त, ग्रुप कैप्टन की जान गई

By भाषा | Updated: March 17, 2021 20:10 IST2021-03-17T20:10:28+5:302021-03-17T20:10:28+5:30

Air Force MiG-21 aircraft crashes, Group Captain dies | वायु सेना की मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त, ग्रुप कैप्टन की जान गई

वायु सेना की मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त, ग्रुप कैप्टन की जान गई

नयी दिल्ली, 17 मार्च ग्वालियर में बुधवार की सुबह भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे ग्रुप कैप्टन रैंक के एक अधिकारी की मृत्यु हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि पायलट की पहचान ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता के रूप में की गई है।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना पूर्वाह्न 10 बजकर 50 मिनट पर हुई जब विमान एक लड़ाकू प्रशिक्षण अभियान के लिए उड़ान भर रहा था।

वायु सेना मुख्यालय ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं।

भारतीय वायु सेना की ओर से ट्वीट किया गया, “वायु सेना का एक मिग-21 विमान आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे पायलट की जान चली गई। दुर्घटना, मध्य भारत में स्थित एक एयरबेस पर हुई जब विमान लड़ाकू प्रशिक्षण अभियान के लिए उड़ान भर रहा था।”

ट्वीट में कहा गया, “इस दुखद हादसे में भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की जान चली गई। वायु सेना उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है। दुर्घटना की कारणों की जांच के लिए एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air Force MiG-21 aircraft crashes, Group Captain dies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे