वायुसेना हेलीकॉप्टर हादसा: राजनेताओं ने जनरल रावत, अन्य की सलामती की कामना की

By भाषा | Updated: December 8, 2021 17:41 IST2021-12-08T17:41:31+5:302021-12-08T17:41:31+5:30

Air Force helicopter accident: Politicians wish for the well being of General Rawat, others | वायुसेना हेलीकॉप्टर हादसा: राजनेताओं ने जनरल रावत, अन्य की सलामती की कामना की

वायुसेना हेलीकॉप्टर हादसा: राजनेताओं ने जनरल रावत, अन्य की सलामती की कामना की

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को ले जा रहे भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर के बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने सवार सभी लोगों की सलामती की कामना की।

भारतीय वायुसेना ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। वायुसेना ने हालांकि जनरल रावत की हालत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, '' हेलीकॉप्टर पर सवार सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य के सुरक्षित होने की आशा करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है।''

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह इस हेलीकॉप्टर हादसे की खबर सुनकर अचंभित हैं। उन्होंने ट्वीट किया, '' मैं सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।''

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह सीडीएस बिपिन रावत और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को ले जा रहे सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनागस्त होने की खबर सुनकर उदास हैं। उन्होंने हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की सुरक्षा की कामना की।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, '' हादसे की दुखद खबर सुनी। मैं सभी की सलामती की प्रार्थना करता हूं।''

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भी हेलीकॉप्टर में सवार जनरल रावत समेत सभी लोगों के सुरक्षित होने और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air Force helicopter accident: Politicians wish for the well being of General Rawat, others

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे