एयर चीफ मार्शल विवेकराम चौधरी ने नये वायुसेना प्रमुख के तौर पर प्रभार संभाला

By भाषा | Updated: September 30, 2021 18:52 IST2021-09-30T18:52:44+5:302021-09-30T18:52:44+5:30

Air Chief Marshal Vivekram Choudhary takes charge as new Air Chief | एयर चीफ मार्शल विवेकराम चौधरी ने नये वायुसेना प्रमुख के तौर पर प्रभार संभाला

एयर चीफ मार्शल विवेकराम चौधरी ने नये वायुसेना प्रमुख के तौर पर प्रभार संभाला

नयी दिल्ली, 30 सितंबर एयर चीफ मार्शल विवेकराम चौधरी ने भारतीय वायुसेना प्रमुख का प्रभार संभालने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि भारत की संप्रभुता और अखंडता की किसी भी कीमत पर रक्षा की जाएगी।

उन्होंने एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया के सेवानिवृत्त होने के बाद उनकी जगह ली।

नये वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘‘हमारी राष्ट्रीय संप्रभुता और अखंडता की रक्षा किसी भी कीमत पर सुनिश्चित की जाएगी। ’’

एयर चीफ मार्शल चौधरी ने कहा कि मौजूदा साजोसमान के साथ नये शामिल किये गये प्लेटफॉर्म, हथियार और उपकरणों के समन्वय के जरिए संचालन क्षमता को बढ़ाना और संचालन की अवधारणा के साथ इसका तालमेल बैठाना एक प्राथमिकता वाला क्षेत्र रहेगा।

वायुसेना कर्मियों को एक संक्षिप्त संबोधन में उन्होंने भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए नयी प्रौद्योगिकी हासिल करने, स्वदेशीकरण और नवोन्मेष को बढ़ावा देने, साइबर सुरक्षा को मजबूत करने और नयी प्रशिक्षण पद्धति को अपनाने की जरूरत पर जोर दिया।

एयर चीफ मार्शल चौधरी इस शीर्ष पद का प्रभार संभालने से पहले वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के तौर पर सेवा दे रहे थे।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के छात्र रह चुके एयर चीफ मार्शल चौधरी वायुसेना की लड़ाकू विमान शाखा में 29 दिसंबर 1982 को शामिल हुए थे।

अपने करीब 38 साल के उत्कृष्ट करियर के दौरान उन्होंने विभिन्न प्रकार के लड़ाकू और प्रशिक्षक विमानों से उड़ान भरी है।

उनके पास 3,800 से अधिक घंटे विमान उड़ाने का अनुभव है, जिनमें मिग-21,मिग-23 एमएफ, मिग-29 और सुखोई-30 लड़ाकू विमान शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air Chief Marshal Vivekram Choudhary takes charge as new Air Chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे