लाइव न्यूज़ :

हवाई कार्गो संचालक, हवाई अड्डे कोविड-19 टीके के सुचारू परिवहन के लिए योजना बने रहे हैं

By भाषा | Updated: November 22, 2020 16:43 IST

Open in App

(दीपल पटेल)

नयी दिल्ली, 22 नवंबर भारत में कोविड-19 का टीका उपलब्ध होने पर भारत के प्रमुख हवाई अड्डे लचीली परिवहन व्यवस्था और पृथक तापमान नियंत्रण जोन मुहैया कराएंगे जबकि हवाई कार्गो संचालक टीके को लाने ले जाने के लिए कम समय अवधि में कई उड़ानों का संचालन करेंगे।

भारत में कोविड-19 का टीका अगले साल की शुरुआत में उपलब्ध होने की संभावना है।

भारत सरकार कोरोना वायरस के प्रत्येक संभावित टीके को लेकर मॉर्डना, फाइजर, सीरज इंस्ट्टियूट ऑफ इंडिया, भारत बायोटेक और जीडस कैडिला से संपर्क में है।

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मुंबई का यह हवाई अड्डा भारत में फार्मा का सबसे बड़ा द्वार है और कोविड-19 के टीके को लाने-जाने के लिए मालवाहक उड़ानों के संचालन के लिए लचीला '' स्लोट '' आवंटित करेगा।

'' स्लोट '' वह तारीख और समय होता है जिसके तहत विमान को उड़ान भरने और हवाई अड्डे पहुंचने की अनुमति दी जाती है।

हवाई कार्गो संचालक ब्लू डार्ट के प्रवक्ता ने कोविड-19 के परिवहन के संबंध में पीटीआई-भाषा से कहा कि उनके पास मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबद, पुणे, कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरू और पुणे जैसे आठ अहम स्थानों पर '' फार्मा ग्रेड कंडीशनिंग '' कक्ष हैं। ये कक्ष हमारे ब्लू डार्ट विमानन स्टेशन से बहुत निकट स्थित हैं जो टीके की जल्द आपूर्ति करने में मदद करेंगे।

भारत में एक अन्य प्रमुख हवाई कार्गो संचालन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत जैसी बड़ी आबादी वाले देश में कोविड-19 के टीकों को लाने- ले जाने का काम एक बड़ा दायित्व है और उनकी कंपनी जब भी मांग होगी उसके अनुरूप कम समय अवधि में कई उड़ानों का संचालन करने के लिए तैयार है।

टीके का निर्माण कर रहे सीरम इंस्ट्टियूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला ने 19 नवंबर को एक सम्मेलन में कहा था कि टीका भारत के स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गों के लिए फरवरी 2021 और आम लोगों के लिए अप्रैल 2021 तक उलब्ध हो जाना चाहिए।

एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन को उम्मीद है और निश्चित रूप से भारत में टीकों को लाने ले जाने की किसी भी योजना का हिस्सा होगी।

दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन करने वाले डायल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के हवाई अड्डे में दो कार्गो टर्मिनल हैं। उनके पास अत्याधुनिक तापमान नियंत्रण कक्ष हैं। साथ ही 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस कम तापमान के पृथक कक्ष हैं जो कोविड-19 टीके के वितरण के लिए काफी अनुकूल हैं।

हैदराबद हवाई अड्डे का संचालन करने वाले एचआईएएल ने भी कहा कि टीके को लाने ले जाने के लिए तापमान नियंत्रण जोन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटअभ्यास छोड़ ‘बीच’ रिजॉर्ट में समय बिताएं खिलाड़ी, कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा-करारी हार की वजह जरूरत से ज्यादा अभ्यास करना

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

बॉलीवुड चुस्कीबॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस