एआईएमआईएम विधायक पर एक शख्स ने मारपीट का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: December 12, 2021 19:32 IST2021-12-12T19:32:43+5:302021-12-12T19:32:43+5:30

AIMIM MLA accused of assault by a man | एआईएमआईएम विधायक पर एक शख्स ने मारपीट का आरोप लगाया

एआईएमआईएम विधायक पर एक शख्स ने मारपीट का आरोप लगाया

हैदराबाद, 12 दिसंबर यहां 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के एक विधायक मुमताज अहमद खान पर उनका अभिवादन न करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

व्यक्ति ने चारमीनार विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और टीवी चैनलों को यह भी बताया कि विधायक ने शनिवार की रात उसे मारा, जब वह अपने घर के पास बैठा था।

एक सीसीटीवी फुटेज में विधायक कथित तौर पर उस व्यक्ति को थप्पड़ मारते और एक अन्य व्यक्ति उसे धक्का देते हुए दिख रहे हैं।

शिकायकर्ता ने कहा, “मुझे मारने के बाद, विधायक ने कहा कि मैंने उसे ‘सलाम’ नहीं किया। मैं ‘सलाम’ क्यों कहूं जब मैंने उसे पहले कभी देखा ही नहीं।” उसने विधायक के रिश्तेदारों पर उसे गोली मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया।

व्यक्ति ने कहा, " मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, हालांकि मुझे पता है कि कोई कार्रवाई नहीं होगी।" उसने कहा कि उसने एआईएमआईएम अध्यक्ष एवं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी से शिकायत की थी और कहा: "असद साहब को इस पर ध्यान देना चाहिए, और अगर वह (विधायक) आपकी नहीं सुनते हैं, तो उन्हें हटा दें।"

पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं। हम सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं। हमले का कथित तौर पर शिकार हुए व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है।” पुलिस ने कहा आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIMIM MLA accused of assault by a man

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे