लाइव न्यूज़ :

एआईएफएफ ने अंडर-17 महिला टीम के खिलाड़ियों को सीनियर टीम में मौका देने का भरोसा दिया

By भाषा | Updated: November 18, 2020 21:43 IST

Open in App

... फिलेम दीपक सिंह ...

नयी दिल्ली, 18 नवंबर फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप (2020) के रद्द होने के बाद कई भारतीय खिलाड़ियों का भविष्य मौका मिलने से पहले ही अधर में अटक गया जबकि टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी के करार को आगे बढ़ाया जा सकता है।

खिलाड़ियों को लग रहा है कि इतने लंबे समय तक कड़ी तैयारी करने के बाद भी उन्हें इस आयुवर्ग टूर्नामेंट में मौका नहीं मिलेगा, उन्हें अपने भविष्य को लेकर भी चिंता भी है।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को हालांकि इन खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि निकट भविष्य में सीनियर टीम में चयन के लिए उनके नामों पर विचार किया जाएगा।

एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका जन्म 2005 में हुआ है और मेरा मानना है कि वे 2022 में होने वाले विश्व कप में खेलने के पात्रा होंगे। फीफा ने अभी अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 के लिए आयु तय नहीं किये है लेकिन मेरा मानना है कि इसमें 2005 से 2007 के बीच जन्म लेने वाले खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ये सभी खिलाड़ी महिला फुटबॉल विकसित करने की समग्र योजना का हिस्सा हैं। वे राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा बने रहेंगे।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ यह टीम मार्च 2021 में एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) अंडर-20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर के पहले चरण में भाग लेने वाली कोर टीम होगी। ’’

भारत में इस विश्व कप का आयोजन इस साल नवंबर में होना था लेकिन कोविड-19 के कारण उसे अगले साल (2021) फरवरी- मार्च के लिए स्थगित कर दिया था। फीफा ने हालांकि मंगलवार को इसे रद्द कर दिया और 2022 में होने वाले अगले टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को सौप दी।

दास ने संकेत दिया कि टीम के मुख्य कोच डेरेनबी के करार को बढ़ाया जाएगा और वह 2022 सत्र तक भारतीय टीम से जुड़े रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा मानना ​​है कि डेरेनबी अंडर -17 विश्व कप टीम के लिए सही कोच हैं। उनके पास अब भारत का अनुभव भी है। उनका रिकार्ड और सहायक कर्मचारियों के साथ तालमेल बहुत अच्छा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटआईपीएल की मेजबानी जारी रखेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, दुर्घटना दोबारा न हो

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

कारोबारगोल्ड में पैसा लगाओ और मालामाल हो जाओ?, सोने की चमक बरकरार, 67 प्रतिशत का रिटर्न, 2026 में सोने की कीमत 5 से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती?

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा