कोझीकोड आने वाले एआईई के विमान को कोच्चि में उतारा गया

By भाषा | Updated: April 11, 2021 15:19 IST2021-04-11T15:19:08+5:302021-04-11T15:19:08+5:30

AIE aircraft coming to Kozhikode landed in Kochi | कोझीकोड आने वाले एआईई के विमान को कोच्चि में उतारा गया

कोझीकोड आने वाले एआईई के विमान को कोच्चि में उतारा गया

कोच्चि, 11 अप्रैल रियाद से कोझीकोड आने वाले एअर इंडिया एक्सप्रेस (एआईई) के विमान के टायरों में एक में पायलट को खराबी का पता चलने पर उसका मार्ग बदलना पड़ा और उसे रविवार तड़के यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उड़ान एआईई आईएक्स1322 में 180 यात्री सवार थे और कोच्चि हवाई अड्डे पर विमान को सुरक्षित ढंग से उतारे जाने के बाद इसका वह टायर फट गया जिसमें खराबी थी।

सूत्रों ने बताया कि पायलट ने जब टायर में किसी खराबी को देखा तो उन्होंने उसे कोच्चि हवाई अड्डे ले जाने का निर्णय लिया।

उन्होंने बताया कि कोच्चि हवाई अड्डे पर विमान उतारे जाने का फैसला सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर लिया गया।

कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा राज्य में सबसे बड़ा है।

सूत्रों ने बताया कि एअर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को कोझीकोड ले जाने के लिए सुबह किसी अन्य विमान की व्यवस्था की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIE aircraft coming to Kozhikode landed in Kochi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे