जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों का सहयोगी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: January 2, 2021 21:35 IST2021-01-02T21:35:39+5:302021-01-02T21:35:39+5:30

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों का सहयोगी गिरफ्तार
श्रीनगर, दो जनवरी सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया और उसके पास से हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किये।
थल सेना के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों के इस सहयोगी को दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के हट्टीपुरा इलाके में सुरक्षा बलों के एक तलाश अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति के पास से एक चीनी पिस्तौल, एक चीनी हथगोला, दो एके मैग्जीन और एक जर्मन कंपास बरामद किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।