एआईसीटीई ने लोगों से नौकरी की पेशकश करने वाले धोखेबाजों से सतर्क रहने को कहा
By भाषा | Updated: November 22, 2021 17:03 IST2021-11-22T17:03:31+5:302021-11-22T17:03:31+5:30

एआईसीटीई ने लोगों से नौकरी की पेशकश करने वाले धोखेबाजों से सतर्क रहने को कहा
नयी दिल्ली, 22 नवंबर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने एक परामर्श जारी कर जनता को आगाह किया है कि वे खुद को अधिकारी बता कर परिषद की ओर से उन्हें नौकरी की पेशकश करने वाले धोखेबाजों के प्रति सावधान रहें।
एआईसीटीई के सदस्य सचिव राजीव कुमार ने एक आदेश में कहा है, ‘‘एआईसीटीई के संज्ञान में आया है कि खुद को एआईसीईटी का अधिकारी बताने वाले लोग (धोखेबाज) जनता के बीच जा रहे हैं और (यह बहाना बना रहे हैं कि) कह रहे हैं कि एआईसीटीई तालुक/जिला समन्वयक, हेड जोनल अधिकारी, जोनल अधिकारी आदि सभी रिक्तियों पर नियुक्तियां कर रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी को सूचित किया जाता है कि एआईसीटीई द्वारा ऐसी कोई नियुक्ति नहीं की जा रही है और ऐसी किसी भी घटना की सूचना एआईसीटीआई को आधिकारिक रूप से ईमेल पर दी जाए जो उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।’’
कुमार ने कहा, ‘‘एआईसीटीई ऐसे धोखेबाजों द्वारा की गई किसी भी नियुक्ति के लिए जिम्मेदार/जवाबदेह नहीं होगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार, फौजदारी मुकदमा शुरू किया जाना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।