अन्नाद्रमुक ने आयोग से राजा को प्रचार करने की अनुमति नहीं देने का किया आग्रह

By भाषा | Updated: March 27, 2021 20:01 IST2021-03-27T20:01:35+5:302021-03-27T20:01:35+5:30

AIADMK urges Commission not to allow Raja to campaign | अन्नाद्रमुक ने आयोग से राजा को प्रचार करने की अनुमति नहीं देने का किया आग्रह

अन्नाद्रमुक ने आयोग से राजा को प्रचार करने की अनुमति नहीं देने का किया आग्रह

चेन्नई, 27 मार्च तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से द्रमुक नेता ए राजा को विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने की अनुमति नहीं देने और मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के खिलाफ उनकी कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पुलिस को निर्देश देने का शनिवार को अनुरोध किया।

अन्नाद्रमुक के अधिवक्ता इकाई के राज्य सचिव सी तिरुमारन ने सीईओ सत्यव्रत साहू को संबोधित अपने पत्र में कहा कि द्रमुक के लोकसभा सदस्य राजा ने 26 मार्च को थाउज़ेंड लाइट्स निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के दौरान पलानीस्वामी के खिलाफ ‘‘अभद्र टिप्पणी’’ की।

अन्नाद्रमुक ने इसे भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध के साथ ही एक 'चुनावी अपराध' भी बताया और शीर्ष अधिकारी से राजा के खिलाफ एक मामला दर्ज करने का निर्देश देने का आग्रह किया।

याचिका में कहा गया है कि राजा को उनके ‘‘अभद्र और नफरत फैलाने वाली उनकी टिप्पणी’’ को देखते हुए 6 अप्रैल के विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

इसमें कहा गया है कि पलानीस्वामी के खिलाफ पिछली अभद्र टिप्पणी के लिए पुलिस में शिकायत दी गई है और मामला दर्ज किया गया है।

सत्तारूढ़ दल ने सीईओ को दी गई अर्जी में टिप्पणी को लेकर एक दैनिक समाचारपत्र में प्रकाशित एक खबर की एक प्रति संलग्न की। अन्नाद्रमुक ने साथ ही राजा की कथित अभद्र टिप्पणी वाली एक वीडियो क्लिप भी संलग्न की जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने एक बयान में किसी का नाम लिए बिना कहा कि प्रचार के दौरान पार्टीजनों को गरिमापूर्ण टिप्पणी करनी चाहिए।

स्टालिन ने कहा कि प्रतिद्वंद्वियों ने "हार के डर" के कारण भाषणों में छेड़छाड़ की और उसे संपादित किया ताकि उसे एक आक्रामक रूप दिया जा सके लेकिन ऐसे प्रयास सफल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रचार के दौरान इस्तेमाल किये जाने वाले शब्दों को लेकर सावधान रहना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIADMK urges Commission not to allow Raja to campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे