अन्नाद्रमुक ने हमेशा चुनावी वादों को पूरा किया : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: February 15, 2021 17:11 IST2021-02-15T17:11:38+5:302021-02-15T17:11:38+5:30

AIADMK always fulfills election promises: Chief Minister of Tamil Nadu | अन्नाद्रमुक ने हमेशा चुनावी वादों को पूरा किया : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री

अन्नाद्रमुक ने हमेशा चुनावी वादों को पूरा किया : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री

कोयंबटूर, 15 फरवरी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा किया वहीं विपक्षी द्रमुक ने कभी वादों को पूरा नहीं किया।

उन्होंने कहा कि द्रमुक ने 2006 में अपने घोषणापत्र में गरीब परिवारों को दो एकड़ जमीन देने का वादा किया था जिसे कभी पूरा नहीं किया गया।

पलानीस्वामी ने दावा किया कि दूसरी तरफ अन्नाद्रमुक ने अपने संस्थापक और दिवंगत मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन के दिनों से ही सभी वादों को निभाया।

पलानीस्वामी 24 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की 73 वीं जयंती के उपलक्ष्य में निगम प्रशासन मंत्री एस पी वेलुमणि द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित कर रहे थे।

महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक सरकार ने पिछले 10 साल में शादी में मदद राशि के तौर पर 4200 करोड़ रुपये से ज्यादा का वितरण किया जिससे करीब 11.8 लाख महिलाओं को फायदा हुआ।

पलानीस्वामी ने कहा कि ‘थालिकू थंगम’ (मंगलसूत्र के लिए सोना) योजना के तहत 1796 करोड़ रुपये का 6086 किलोग्राम सोना वितरित किया गया। इसी तरह अम्मा दो-पहिया वाहन योजना के तहत सरकार ने वाहन खरीदने के लिए 2.98 लाख महिलाओं को 731 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी।

उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने कहा कि केंद्र से तमिलनाडु के लिए कई विकास परियोजनाएं हासिल करने में कामयाबी मिली। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु से एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कर संग्रह के साथ केंद्र में संपग्र कार्यकाल के दौरान गठबंधन का प्रमुख भागीदार द्रमुक राज्य के लिए विकास परियोजनाएं हासिल करने में नाकाम रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIADMK always fulfills election promises: Chief Minister of Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे