Ahmedabad Plane Crash: विमान में 242 लोग, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू?, गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी थे सवार, देखिए वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 12, 2025 15:11 IST2025-06-12T15:01:28+5:302025-06-12T15:11:53+5:30

Ahmedabad Plane Crash: अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि विमान के गिरने के बाद उसमें आग लग गई।

Ahmedabad Plane Crash Air India B787 Aircraft VT-ANB, while operating flight AI-171 from Ahmedabad to Gatwick 242 people board consisting 2 pilots 10 cabin crew see video | Ahmedabad Plane Crash: विमान में 242 लोग, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू?, गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी थे सवार, देखिए वीडियो

Ahmedabad Plane Crash

Highlightsपुलिस ने यह जानकारी दी।242 यात्री सवार थे। विजय रुपाणी भी सवार थे।

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, अहमदाबाद से गैटविक के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे। अहमदाबाद हवाईअड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर एअर इंडिया का एक विमान गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 242 यात्री सवार थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि विमान के गिरने के बाद उसमें आग लग गई।

   

दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया है। यह विमान लंदन जा रहा था। दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने कहा, ‘‘हवाईअड्डे के पास मेघाणी नगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।’’ इस हादसे के बारे में और ब्योरे का इंतजार है।

  

Web Title: Ahmedabad Plane Crash Air India B787 Aircraft VT-ANB, while operating flight AI-171 from Ahmedabad to Gatwick 242 people board consisting 2 pilots 10 cabin crew see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे