गुजरात: नर्स पर बच्ची का अंगूठा काटने का आरोप, चिकित्सा अधिकारी ने कहा- गलती से जख्मी हुआ, टांके लगाकर जोड़ दिया

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: June 6, 2019 18:51 IST2019-06-06T18:51:38+5:302019-06-06T18:51:38+5:30

बच्ची की मां फरहाना बानो ने कहा कि इस दुर्घटना के बाद डॉक्टरों ने सर्जरी के जरिये अंगूठा जोड़ तो दिया लेकिन उसके सही होने की गारंटी नहीं ली।

Ahmedabad: nurse chopped off thumb of the child, RMO says by mistake part of thumb was injured | गुजरात: नर्स पर बच्ची का अंगूठा काटने का आरोप, चिकित्सा अधिकारी ने कहा- गलती से जख्मी हुआ, टांके लगाकर जोड़ दिया

रेजिडेंट मेडिकल अधिकारी ने नर्स का बचाव किया है। (फोटो- एएनआई)

Highlightsअहमदाबाद के अस्पताल की एक नर्स पर पांच महीने की बच्ची का अंगूठा काटने का आरोप लगा है।चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि गलती से अंगूठे का एक सिरा जख्मी हो गया, टांके लगा दिए गए हैं।

गुजरात के अहमदाबाद में एक नर्स पर अस्पताल में भर्ती पांच साल की एक बच्ची का अंगूठा काटने का आरोप लगा है। घटना शहर के वाडीलाल साराभाई अस्पताल की है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके माता-पिता ने आरोप लगाया है कि नर्स ने उनकी बच्ची का अंगूठा काट दिया। मामले लेकर हंगामा देख रेजिडेंट मेडिकल अधिकारी ने नर्स का बचाव किया है। आरएमओ डॉक्टर जितेंद्र परमार ने समाचार एजेंसी को बताया, ''उसे (बच्ची को) निमोनिया हो गया था, जब नर्स बैंडेज हटा रही थी, गलती से अंगूठे का एक हिस्सा जख्मी हो गया।''

डॉक्टर जितेंद्र परमार ने आगे बताया कि बच्ची के अंगूठे का एक सिरा जख्मी हो गया था और फौरन प्लास्टिक सर्जन ने टांके लगा दिए थे। डॉक्टर परमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है और उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

बच्ची की मां फरहाना बानो ने कहा कि इस दुर्घटना के बाद डॉक्टरों ने सर्जरी के जरिये अंगूठा जोड़ तो दिया लेकिन उसके सही होने की गारंटी नहीं ली।

बानों के मुताबिक, डॉक्टरों ने उनसे बच्ची को किसी बड़े अस्पताल में ले जाकर इलाज कराने की बात कही। इस बार बच्ची की मां बानो ने अपनी माली हालत का हवाला दिया और बताया कि पति-पत्नी पेशे से दिहाड़ी मजदूर हैं इसलिए बड़े अस्पताल में इलाज का खर्च नहीं उठा सकते हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले में पुलिस ने अस्पताल के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ आईपीसी के संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Web Title: Ahmedabad: nurse chopped off thumb of the child, RMO says by mistake part of thumb was injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे