गुजरात के अहमदाबाद में रविवार (14 जुलाई) की दोपहर को बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक एडवेंचर पार्क में झूला टूट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और कई घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा कांकरिया एडवेंचर पार्क में हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और 26 घायल बताए जा रहे हैं। रविवार का दिन होने के चलते एडवेंचर पार्क में अच्छी-खासी लोगों की थी। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।