एमसीडी के आगामी चुनाव से पहले आप की युवा शाखा ने दिल्ली में सदस्यता अभियान शुरू किया
By भाषा | Updated: October 10, 2021 20:59 IST2021-10-10T20:59:05+5:302021-10-10T20:59:05+5:30

एमसीडी के आगामी चुनाव से पहले आप की युवा शाखा ने दिल्ली में सदस्यता अभियान शुरू किया
नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर आम आदमी पार्टी (आप) की युवा शाखा ने रविवार को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सदस्यता अभियान शुरू किया।
यह कदम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि नगर निगम चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा कि सदस्यता अभियान पार्टी की दिल्ली युवा शाखा के प्रभारी रोहित लकड़ा और अध्यक्ष रमेश मटियाला द्वारा शुरू किया गया है।
आप ने कहा, ‘‘दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सदस्यता अभियान शुरू हो गया है।’’ पार्टी ने दावा किया कि बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों युवाओं ने आप की युवा शाखा की सदस्यता ली। दिल्ली के तीन नगर निगम में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शासन है, जबकि आप मुख्य विपक्षी दल है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।