मुंबई, 22 जनवरी ऑल इंडिया किसान सभा और कुछ अन्य संगठनों से जुड़े नासिक के किसान केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मुंबई में रैली निकालेंगे।
एआईकेएस द्वारा जारी बयान के अनुसार, किसान 23 जनवरी से मार्च शुरू करेंगे और 25 जनवरी को आजाद मैदान में रैली करेंगे।
बयान के अनुसार, रैली के बाद किसान अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।