कोविड-19 के टीके पर सुरक्षा मानकों से समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता: आनंद शर्मा

By भाषा | Updated: December 8, 2020 20:47 IST2020-12-08T20:47:22+5:302020-12-08T20:47:22+5:30

Agreement on safety standards on Kovid-19 vaccine cannot be accepted: Anand Sharma | कोविड-19 के टीके पर सुरक्षा मानकों से समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता: आनंद शर्मा

कोविड-19 के टीके पर सुरक्षा मानकों से समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता: आनंद शर्मा

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के टीकों से जुड़े आवेदनों पर प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए कोई जल्दबाजी का रास्ता नहीं अपनाना चाहिए और सुरक्षा मानकों एवं नियमों से किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए।

गौरतलब है कि फाइजर, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने सरकारी नियामक प्राधिकार डीसीजीआई से आग्रह किया है कि भारत में आपात स्थिति में उनके टीके के इस्तेमाल की अनुमति दी जाए।

शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘डीसीजीआई नियमों और प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए टीका संबंधी आवेदनों को लेकर प्रक्रिया कैसे आरंभ कर सकता है? सरकार को आगाह कर रहा हूं कि इस मामले से मानवीय जीवन और सेहत जुड़ी हुई है। कोई जल्दबाजी और सुरक्षा मानकों एवं नियमों से समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘फाइजर ने भारत में कोई परीक्षण नहीं किया है और इस कंपनी को उसके मूल देश से लाइसेंस भी नहीं मिला है। भारत बायोटेक का तीसरे चरण का परीक्षण अभी पूरा नहीं हुआ है। और यहां तक उसने टीके के असर को लेकर कोई अंतरिम डाटा भी जारी नहीं किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agreement on safety standards on Kovid-19 vaccine cannot be accepted: Anand Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे