एक और बदलाव, मुगल रोड का नाम बदलकर ‘महाराजा अग्रसेन रोड’ किया, जानिए ‘सुल्तानगंज की पुलिया’ का नाम बदलकर क्या रखा गया...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2021 18:03 IST2021-11-26T18:02:49+5:302021-11-26T18:03:49+5:30
आगरा के महापौर नवीन जैन ने बताया कि मुगल रोड का नाम बदलने की घोषणा महाराजा अग्रसेन के अनुयायियों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में की गयी।

आने वाली पीढ़ी इस सड़क का संबंध महाराज अग्रसेन से होने पर प्रेरणा प्राप्त करेगी। (file photo)
आगरा:उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में मुगल रोड का नाम बदलकर ‘महाराजा अग्रसेन रोड’ कर दिया गया है। आगरा के महापौर नवीन जैन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़क के निकटवर्ती इलाके ‘कमला नगर’ में रहने वाले महाराज अग्रसेन के अनुयायियों की मांग पर बदला गया है।
जैन ने बताया कि बृहस्पतिवार को ही शहर के ‘सुल्तानगंज की पुलिया’ का नाम बदलकर ‘विकल चौक’ किया गया है। महापौर ने बताया कि मुगल रोड का नाम बदलने की घोषणा महाराजा अग्रसेन के अनुयायियों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में की गयी।
जैन ने बताया, ‘‘सड़क का नाम बदलने की मांग पर 27 सितंबर को आगरा नगर निगम की कार्यकारी समिति में प्रस्ताव पारित किया गया जिसे बाद में निकाय के सदन में मंजूरी दी गई।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘हमें नहीं पता कि विकल चौक से कमला नगर की सड़क का नाम मुगल रोड कैसे पड़ा, लेकिन आने वाली पीढ़ी इस सड़क का संबंध महाराज अग्रसेन से होने पर प्रेरणा प्राप्त करेगी।’’
आगरा नगर निगम के वार्ड संख्या 75 से पार्षद सुषमा जैन ने कहा कि यह महाराज अग्रसेन के अनुयायियों के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, ‘‘मुगल रोड गुलामी का प्रतिनिधित्व करता है, लेकिन महाराज अग्रसेन का नाम आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।’’