आगरा: दारोगा की हत्या का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 27, 2021 21:31 IST2021-03-27T21:31:34+5:302021-03-27T21:31:34+5:30

Agra: accused of killing Daroga arrested after encounter | आगरा: दारोगा की हत्या का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

आगरा: दारोगा की हत्या का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

आगरा, 27 मार्च उत्तर प्रदेश में आगरा के खंदौली थाने में तैनात दारोगा हत्याकांड में आरोपित 50 हजार के इनामी विश्वनाथ को शनिवार को मुठभेड़़ के बाद गिरफ्तार किया गया।

मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैरों में गोलियां लगी हैं और उसे जैतपुर ग्राम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

आगरा पुलिस अधीक्षक (शहर) रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी कि आगरा में खंदौली के गांव नेहरा में दारोगा प्रशांत यादव की हत्या कर फरार हुआ आरोपी विश्वनाथ फिरोजाबाद से जैतपुर क्षेत्र में आ रहा है। इस पर पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए घेराबंदी की।

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान विश्वनाथ के दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं। उसके कब्जे से दो तमंचे और एक बाइक भी बरामद की गई है।

गत 24 मार्च की शाम को दो भाइयों का विवाद सुलझाने गए दारोगा प्रशांत यादव की विश्वनाथ ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से फरार आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agra: accused of killing Daroga arrested after encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे