भाजपा और यूपीपीएल के साथ मिल कर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगा अगप

By भाषा | Updated: December 30, 2021 17:40 IST2021-12-30T17:40:15+5:302021-12-30T17:40:15+5:30

AGP will contest local body elections with BJP and UPPL | भाजपा और यूपीपीएल के साथ मिल कर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगा अगप

भाजपा और यूपीपीएल के साथ मिल कर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगा अगप

गुवाहाटी, 30 दिसंबर असम गण परिषद (अगप) भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन के हिस्सा के रूप में प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगा । पार्टी अध्यक्ष अतुल बोरा ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

बोरा ने कहा कि पार्टी अगले साल के सदस्यता अभियान के साथ अपना आधार मजबूत करने की भी कोशिश करेगी।

बोरा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘भाजपा और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के साथ अगप का गठबंधन स्थानीय निकायों के सभी चुनावों के लिए भी जारी रहेगा ।’’

राज्य के कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि लोग भाजपा के नेतृत्व वाली पिछली सरकार के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं, जिसमें अगप भी शामिल थी और यही कारण है कि गठबंधन को इस बार भी चुनावों में जीत मिली है ।

बोरा ने कहा, ‘‘लोग कांग्रेस के 15 साल के कुशासन से तंग आ चुके थे, इसलिए, उन्होंने 2016 में हमारे गठबंधन को वोट दिया।’’

उन्होंने कहा कि अगप ने 2022 में 25 लाख नई सदस्यता का लक्ष्य रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AGP will contest local body elections with BJP and UPPL

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे