अमेठी (उप्र) तीन मई उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक और जिला पंचायत सदस्य के भाजपा उम्मीदवार राजेश मसाला ने आज चुनाव जीतने के बाद 50 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है।
राजेश मसाला ने बताया कि गौरीगंज जिला चिकित्सालय में 50 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया है और यह प्लांट एक सप्ताह में स्थापित हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि इसमें प्रतिदिन 110 सिलेंडर भरे जाएंगे और इस प्लांट के स्थापित होने से कोरोना महामारी से जूझ रहे मरीजों को काफी राहत मिलेगी ।
सूत्रों के अनुसार राजेश ने जिला पंचायत के चुनाव में करीब सात हजार मतो जीत हासिल की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।