आंध्र प्रदेश में दो महीने के बाद कोविड-19 से दैनिक मौतों की संख्या 50 से नीचे आई

By भाषा | Updated: June 19, 2021 19:19 IST2021-06-19T19:19:15+5:302021-06-19T19:19:15+5:30

After two months in Andhra Pradesh, the number of daily deaths from Kovid-19 has come down to 50 | आंध्र प्रदेश में दो महीने के बाद कोविड-19 से दैनिक मौतों की संख्या 50 से नीचे आई

आंध्र प्रदेश में दो महीने के बाद कोविड-19 से दैनिक मौतों की संख्या 50 से नीचे आई

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 19 जून आंध्र प्रदेश में शनिवार सुबह नौ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 45 लोगों की मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही दो महीने से भी अधिक समय के बाद पहली बार रहा जब संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 50 से कम दर्ज की गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 1.03 लाख नमूनों की जांच की गई जिनमें से 5,674 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस प्रकार शनिवार को राज्य में संक्रमण की दर 5.5 प्रतिशत रही, जो एक महीने पहले के 25 प्रतिशत से करीब पांच गुना कम है।

बुलेटिन के अनुसार, इस अवधि में 8,014 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में इस समय 65,244 मरीज उपचाराधीन हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.6 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्युदर 0.66 प्रतिशत है।

विभाग ने बताया कि संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित पूर्वी गोदावरी जिले में 1,068 नए मामले आए जबकि चित्तूर और पश्चिमी गोदावरी जिले में क्रमश: 854 और 758 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। शेष जिलों में नए मामलों की संख्या 500 से कम रही।

हालांकि, पूर्वी गोदावरी जिले में संक्रमण दर में तेजी से गिरावट आई है। वहां मई महीने के दूसरे हफ्ते में संक्रमण दर 37.5 प्रतिशत थी, जो अब घटकर 12 प्रतिशत के करीब आ गई है।

विभाग ने बताया कि विगत 24 घंटे के दौरान चित्तूर जिले में नौ मरीजों की मौत हुई जबकि पूर्वी गोदावरी-गुंटूर-कृष्णा जिले में पांच-पांच संक्रमितों की जान गई। अनंतपुरामु-श्रीकाकुलम-विशाखापत्तनम-पश्चिमी गोदावरी में तीन-तीन मरीजों की, कडपा-कुर्नूल-प्रकाशम-विजयनगरम में दो-दो मरीजों की और एसपीएस नेल्लोर में एक मरीज की मौत कोविड-19 की वजह से हुई।

पूर्वी गोदावरी एकमात्र जिला है, जहां पर उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,139 है जबकि शेष 12 जिलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10 हजार से कम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After two months in Andhra Pradesh, the number of daily deaths from Kovid-19 has come down to 50

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे