केंद्र के बाद उत्तर प्रदेश ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में सात और दो रूपये की कमी की

By भाषा | Updated: November 4, 2021 00:41 IST2021-11-04T00:41:09+5:302021-11-04T00:41:09+5:30

After the Center, Uttar Pradesh reduced VAT on petrol and diesel by seven and two rupees | केंद्र के बाद उत्तर प्रदेश ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में सात और दो रूपये की कमी की

केंद्र के बाद उत्तर प्रदेश ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में सात और दो रूपये की कमी की

लखनऊ, तीन नवंबर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये की कटौती करने के बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने मूल्य वर्धित कर (वैट) में भी कटौती की घोषणा की।

उत्तर प्रदेश सरकार ने वैट में पेट्रोल पर सात रूपये और डीजल पर दो रूपये की कटौती की है।

प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने 'भाषा' को बताया कि केंद्र द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये की कटौती के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर सात रूपये की और डीजल पर दो रूपये की वैट में कटौती की है। इस प्रकार उत्तर प्रदेश में अब पेट्रोल और डीजल दोनों ही 12-12 रूपये सस्ता हो जाएगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जनहित में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के निर्णय ने दीपावली को अतिरिक्त उल्लास से भर दिया है। यह निर्णय समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाने वाला है। सभी प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार।''

दिवाली की पूर्व संध्या पर की गयी इस घोषणा से ईंधन की आसमान छूती कीमतों को नीचे लाने में मदद मिलेगी और महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को भी कुछ राहत मिलेगी।

उत्पाद शुल्क में कमी चार नवंबर से प्रभाव में आएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After the Center, Uttar Pradesh reduced VAT on petrol and diesel by seven and two rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे