दिल्ली में एक साल से अधिक समय बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए

By भाषा | Updated: July 12, 2021 20:28 IST2021-07-12T20:28:45+5:302021-07-12T20:28:45+5:30

After more than a year in Delhi, lowest number of cases of infection were reported in a single day. | दिल्ली में एक साल से अधिक समय बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए

दिल्ली में एक साल से अधिक समय बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए

नयी दिल्ली, 12 जुलाई दिल्ली में सोमवार को एक साल से अधिक समय बाद एक दिन में कोविड-19 के सबसे कम 45 नए मामले सामने आए। तीन रोगियों की मौत हुई और संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

भारत में कोविड-19 और टीकाकरण संबंधी आंकड़े जुटाने वाली पहल कोविड19इंडिया.ओआरजी के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले साल 15 अप्रैल को संक्रमण के 17 मामले सामने आए थे।

दिल्ली में पिछले साल महामारी फैलने के बाद से संक्रमण के 14,35,128 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 14.09 लाख लोग अब तक संक्रमण के उबर चुके हैं। 25,018 रोगियों की मौत हो चुकी है।

रविवार को दिल्ली में संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए थे। तीन रोगियों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत रही थी।

बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 693 है। बीते दिन 43,661 आरटी-पीसीआर समेत कुल 55,019 जांचे की गईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After more than a year in Delhi, lowest number of cases of infection were reported in a single day.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे