टीएमसी छोड़ने के बाद विधायक ने सुर बदलते हुए पार्टी के शीर्ष नेता से मिलने की इच्छा जताई

By भाषा | Updated: December 19, 2020 01:30 IST2020-12-19T01:30:16+5:302020-12-19T01:30:16+5:30

After leaving TMC, the MLA changed his mind and expressed his desire to meet the top leader of the party. | टीएमसी छोड़ने के बाद विधायक ने सुर बदलते हुए पार्टी के शीर्ष नेता से मिलने की इच्छा जताई

टीएमसी छोड़ने के बाद विधायक ने सुर बदलते हुए पार्टी के शीर्ष नेता से मिलने की इच्छा जताई

कोलकाता, 18 दिसंबर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी को छोड़ने के एक दिन बाद, विधायक जितेंद्र तिवारी ने शुक्रवार को अपना सुर बदलते हुए पार्टी के शीर्ष नेता से मिलने की इच्छा व्यक्त की। भाजपा में उनके शामिल होने की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने इसका विरोध किया है।

आसनसोल नगर निकाय के प्रमुख तिवारी ने पार्टी के पूर्व नेता शुभेन्दु अधिकारी के नक्शेकदम पर चलते हुए बृहस्पतिवार को टीएमसी छोड़ दी थी।

नेताओं के करीबी सूत्रों ने संकेत दिया था कि वे जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन लगता है कि तिवारी के लिए राह आसान नहीं है, क्योंकि सुप्रियो और अन्य भाजपा नेताओं ने भगवा पार्टी में उनके शामिल होने का विरोध किया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर ‘अत्याचार’ करने वाले टीएमसी नेताओं को उनकी पार्टी में शामिल न किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After leaving TMC, the MLA changed his mind and expressed his desire to meet the top leader of the party.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे