पिता की हत्या करने के बाद आरोपी बेटे ने किया थाने में आत्मसमर्पण

By भाषा | Updated: March 1, 2021 18:41 IST2021-03-01T18:41:53+5:302021-03-01T18:41:53+5:30

After killing father, accused son surrendered in police station | पिता की हत्या करने के बाद आरोपी बेटे ने किया थाने में आत्मसमर्पण

पिता की हत्या करने के बाद आरोपी बेटे ने किया थाने में आत्मसमर्पण

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), एक मार्च फिरोजाबाद जिले के जसराना क्षेत्र में जमीन के बंटवारे को लेकर नाराज एक युवक ने सोमवार को अपने पिता की हत्या करने के बाद थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जसराना थाना क्षेत्र के खेरिया पटीकरा गांव में लाल बहादुर नामक व्यक्ति ने अपने भाई हाकिम सिंह की मदद से अपने 80 वर्षीय पिता मेवाराम की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि मेवाराम अपनी जमीन बेचना चाहता था और उसके बेटे हाकिम सिंह और लाल बहादुर इसी बात से नाराज थे।

उन्होंने बताया कि सोमवार को लाल बहादुर ने हाकिम की मदद से अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी।

सू्त्रों ने बताया कि घटना के बाद लाल बहादुर ने जसराना थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसके भाई हाकिम की तलाश शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After killing father, accused son surrendered in police station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे