आखिरकार! 48 घंटे बाद बाहर निकाला गया 60 फुट गहरे बोरवेल में फंसा बच्चा

By भाषा | Published: March 23, 2019 05:51 AM2019-03-23T05:51:22+5:302019-03-23T05:51:22+5:30

नदीम बुधवार को खेलते समय बोरवेल में गिर गया था। एनडीआरएफ कर्मियों के नदीम को बाहर निकालने ही वहां मौजूद उत्साहित ग्रामिणों ‘‘भारत माता की जय’’ के नारे लगाए।

After all! The baby trapped in 60-foot-deep borewell pulled out after 48 hours in Haryana | आखिरकार! 48 घंटे बाद बाहर निकाला गया 60 फुट गहरे बोरवेल में फंसा बच्चा

प्रतीकात्मत चित्र

हिसार, 22 मार्च: हरियाणा में हिसार जिले के बालसमंद गांव में 60 फुट गहरे बोरवेल में गिरे डेढ़ साल के बच्चे को आखिरकार 48 घंटे बाद बाहर निकाल लिया गया है। नदीम बुधवार को खेलते समय बोरवेल में गिर गया था। एनडीआरएफ कर्मियों के नदीम को बाहर निकालने ही वहां मौजूद उत्साहित ग्रामिणों ‘‘भारत माता की जय’’ के नारे लगाए।

हिसार के उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ कठिन बचाव अभियान के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया। वह एकदम सुरक्षित है। हमने उसे हिसार के अग्रोहा स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा है, जहां डॉक्टर उसकी गहन चिकित्सीय जांच कर उस पर नजर रखेंगे।’’ करीब 48 घंटे से बच्चे को बोरवेल से निकालने का अभियान जारी था। गांव में गुरुवार को होली का त्योहार भी नहीं बनाया गया था।

अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और सेना के विशेषज्ञों के एक दल द्वारा चलाए जा रहे बचाव अभियान में असैन्य और पुलिस अधिकारी मदद कर रहे थे। जब बचावकर्मी शुक्रवार को उस स्थान के निकट पहुंचे जहां बच्चा फंसा था, तभी मशीन से खुदाई रोक दी गई और अब आगे बढ़ने के लिये हाथ से ही खुदाई की गयी ताकि इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि मिट्टी बच्चे पर नहीं गिरे।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने इससे पहले बोरवेल से 20 फुट दूर इसके समानांतर खुदाई शुरू की थी। प्रशासन की योजना सुरंग बनाकर बच्चे को सुरक्षित निकालने की थी। बोरवेल में ‘नाइट विज़न कैमरा’ डाला गया है, जिसके जरिए बच्चे की गतिविधियों पर नजर रखी गयी । स्थानीय लोगों के अनुसार बच्चे का नाम नदीम है और वह कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था तभी वह अचानक से बोरवेल में गिर गया। बच्चे के पिता मजदूर हैं।

Web Title: After all! The baby trapped in 60-foot-deep borewell pulled out after 48 hours in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे