लंबी कानूनी लड़ाई के बाद जयललिता की भांजी को मिली पॉश गार्डन वाले मकान की चाभी

By भाषा | Updated: December 10, 2021 18:23 IST2021-12-10T18:23:11+5:302021-12-10T18:23:11+5:30

After a long legal battle, Jayalalithaa's niece got the keys of the posh garden house | लंबी कानूनी लड़ाई के बाद जयललिता की भांजी को मिली पॉश गार्डन वाले मकान की चाभी

लंबी कानूनी लड़ाई के बाद जयललिता की भांजी को मिली पॉश गार्डन वाले मकान की चाभी

चेन्नई, 10 दिसंबर तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की भांजी जे. दीपा को आधिकारिक रूप से दिवंगत नेता के पॉश गार्डन स्थित आवास की चाभी मिल गई है। इस भव्य भवन को लेकर चल रही लंबी कानूनी लड़ाई का इसके साथ ही शुक्रवार को पटाक्षेप हो गया।

चेन्नई की जिलाधिकारी जे. विजय रानी ने जयललिता के आवास की चाभी आधिकारिक रूप से दीपा को सौंपी। गौरतलब है कि मद्रास उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने 24 नवंबर के अपने फैसले में जयललिता के आवास ‘वेद निलयम’ को उनके कानूनी उत्तराधिकारियों को सौंपने का आदेश दरकिनार करके मकान दीपा को सौंपने का रास्ता साफ कर दिया था।

चाभी मिलने पर दीपा ने कहा, ‘‘यह बड़ी जीत है। इसे सामान्य जीत नहीं माना जा सकता। मैं बहुत खुश हूं, मैं बहुत भावुक हो रही हूं क्योंकि उनकी मृत्यु के बाद पहली बार मैंने घर के भीतर कदम रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After a long legal battle, Jayalalithaa's niece got the keys of the posh garden house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे